गढ़पुरा : अंचल क्षेत्र से गजुरने वाली समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के गढ़पुरा रेलवे लाइन पर सोमवार की रात चोरों ने सिगनल के पार्ट्स, लाइट वगैरह को खोल लिया. जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन साइड के खनुआ ढाला से पूर्व सिगनल एस-12 तथा सी-12 की लाइट व उसमें लगे पार्ट्स वगैरह को चोरों ने उड़ा लिया.
Source: Begusarai News
