भागलपुर : सबौर थाना में सोमवार शाम करीब 7.15 बजे सिपाही अमर सिंह द्वारा राइफल से गोली चलाये जाने पर थाना के मुंशी संजय कुमार नीरज की मौत हो गयी. गोली संजय के दायी ओर सीने में लगी थी. खून से लथपथ संजय को जेएलएनएमसीएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Source: Bhagalpur News
