भागलपुर: फलका प्रखंड की सीडीपीओ रेणु मिश्र के भागलपुर स्थित इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक पानी टंकी मोहल्ले के घर में मंगलवार की देर रात चार की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने घर से पांच लाख के जेवरात व साढ़े तीन लाख नकदी लूट लिया.
Source: Bhagalpur News
