बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय में पेशेवर अपराधी के रूप में जाना जाता रहा है हरिनंदन महतो. इस पर नगर थाने में दो और नावकोठी थाने में 15 मामले दर्ज हैं. बेगूसराय पुलिस के क्राइम इतिहास में हरिनंदन महतो अपने गांव समसा से अपराध की दुनिया में प्रवेश किया था. वर्ष 2002 से हत्या, आर्म्स एक्ट, डकैती, लूट सहित अन्य मामलों में वह संलिप्त रहा है. नावकोठी थाने में कांड संख्या 67/05, 24/03, 52/03, 107/04, 27/05, 82/05, 65/06, 1/09, 96/09, 59/10, 106/10, 90/10 तथा 101/15 के तहत मामले दर्ज हैं. नगर थाना कांड संख्या 52/15 और 45/02 के तहत इस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह सीसीए के तहत जेल में बंद है. इस पर छह जून, 16 तक सीसीए लगा रहेगा.
Source: Begusarai News
