भागलपुर: आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के सातवें सेमेस्टर की परीक्षा में विद्या विहार इंस्टीट्यूट के छात्रों ने परचम लहराया है. विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के सभी विभागों में टॉपर 9.64 सीजीपीए के साथ आइटी के सुमित कुमार सिंह रहे. नौ सीजीपीए से अधिक सीजीपीए 22 छात्रों ने प्राप्त किया. आठ से नौ सीजीपीए के बीच 54 छात्रों ने प्राप्त किया. सात से आठ सीजीपीए के बीच 23 छात्रों ने प्राप्त किया. एक छात्र को 7 से सीजीपीए से कम प्राप्त हुआ.
Source: Bhagalpur News
