जमुई: जिला में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर बुधवार को सामाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमुई एसपी जयंतकांत, एसटीएफ एसपी कुमार एैकले, जमालपुर रेलएसआरपी उमाशंकर प्रसाद की संयुक्त बैठक की गयी. जिसमें रेलवे सहित जिला में अपराध को रोकने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जानकारी के अनुसार किऊल-जसीडीह रेलखंड पर लगातार हो रहे लूट-पाट व अपराध को देखते हुए रेल एडीजे के निर्देश पर यह बैठक की गयी है.
Source: Jamui News
