भागलपुर: विश्वविद्यालय की गिरती प्रतिष्ठा के पीछे एक बड़ा कारण पढ़ाई के प्रति आकर्षण का बदलता नजरिया भी है. आज कॉलेज में होनेवाली कक्षाओं से ज्यादा प्राइवेट ट्यूशन की ओर आकर्षित हैं विद्यार्थी. यह स्थिति तब है, जब सरकारी कॉलेज में योग्य शिक्षकों की भरमार है. ट्यूशन फीस में भी बड़ा अंतर है. कॉलेजों में समृद्ध लाइब्रेरी और लेबोरेट्री है. खेल के पर्याप्त संसाधन हैं. कंप्यूटर सीखने के लिए मामूली शुल्क पर छोटे-छोटे कोर्स के अलावा अन्य सामान्य सुविधाएं भी हैं.
Source: Bhagalpur News
