सूबे में छायी बरारी का ‘मुसहरी’

भागलपुर: बरारी की ‘मुसहरी’ (मुसहर टोला) सूबे में छा गयी है. बिहार पुलिस की ओर से जारी कमजोर वर्ग विभाग के वार्षिक कैलेंडर में मुसहर टोला को शामिल किया गया है. राज्य की यह एक एकलौती बस्ती है, जिसे इस कैलेंडर में जगह मिली है. बरारी पुलिस ने 26 नवंबर 2014 को इस टोले में चेतना सभा का आयोजन किया था. इस चेतना सभा में मुसहर टोला के महादलित परिवार के लोग शामिल हुए थे. सभा की तसवीर को अगस्त 2015 के कैलेंडर में जगह दी गयी है.
Source: Bhagalpur News