सूरत-ए-हाल: नवसाक्षरों की जगह स्कूल के छात्र देते मिले परीक्षा, मजाक बनी साक्षरता महापरीक्षा

बाराहाट: प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हुई महापरीक्षा एक मजाक बन कर रह गयी. काफी प्रयास के बाद भी परीक्षा के लिए नवसाक्षरों को केंद्र पर लाना संबंधित कर्मियों के लिए सिर दर्द बना रहा. जबकि कई केंद्रों पर वहां के प्रेरक इसका सरल उपाय निकालते हुए परीक्षा में छात्रों द्वारा कॉलम पूरा करते दिखायी दिये. प्रखंड के चिह्न्ति केंद्रों पर आयोजित महापरीक्षा के दौरान प्राय: सभी केंद्रों पर परीक्षा में छात्र परीक्षा देते दिखायी दिये. क्षेत्र के औरिया मध्य विद्यालय में परीक्षा के दौरान फोटो लेने का प्रयास करने पर छात्र परीक्षा हॉल से भागते नजर आये.
Source: Banka News