सेंट जोसेफ की छात्र को टीचर ने मारा चांटा, बेहोश

भागलपुर: सेंट जोसेफ स्कूल में शुक्रवार को कक्षा नौ (डी) की छात्र रोशनी शाहिद शिक्षक के चाटा से बेहोश हो गयी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने फोन कर परिजनों को स्कूल बुलाया और छात्र को घर ले जाने को कहा. छात्र का आरोप है कि हिंदी में कम अंक (25) लाने को लेकर हिंदी शिक्षक शर्मा जी ने चांटा मार दिया.
Source: Bhagalpur News