भागलपुर: वायु, जल व अन्न के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. यह सब हमें पर्यावरण देता है. पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य है और इसको बचाना हमारी जिम्मेवारी. विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को सीबीएसइ स्कूलों के बच्चे पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेंगे. कक्षा के अनुसार स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश भेज दिया है. गरमी की छुट्टी होने से जिले के जो स्कूल बंद हैं, उनके लिए ऑनलाइन शपथ लेने का भी निर्देश दिया गया है.
Source: Bhagalpur News
