भागलपुर : अब हर तरह का टिकट स्टेशन से बाहर भी मिलेगा. अनारक्षित सीनियर सिटीजन टिकट, प्लेटफॉर्म और एमएसटी बनाने की सुविधा प्राइवेट टिकट एजेंसियों को दी जायेगी. रेल सूत्र की मानें तो जीटीबीएस और यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाइटीएसके) पर सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं. इसके तहत रियायती दर पर सीनियर सिटीजन टिकट, मंथली सीजनल टिकट (एमएसटी) और प्लेटफॉर्म टिकट उक्त केंद्रों पर मिला करेगा. वर्तमान में जेनरल टिकट ही स्टेशन के बाहर मिलता है.
Source: Bhagalpur News
