बांका: बांका की धरती से स्नेह रखने वाले ऐसे कई पदाधिकारी हैं जिनका जिले से स्थानांतरण तो हो गया इसके बाद भी जिले की वेबसाइट पर हैं. यह बात कुछ अटपटी तो जरूर लगती है, पर सच्चई यही है. जिले के सूचना तंत्र में वेबसाइट पर ऐसे कई पदाधिकारी हैं जिनका तबादला बांका से करीब दो वर्ष पूर्व हो गया है, इसके बाद भी वह सूचना तंत्र की सूची में अपना स्थान सुरक्षित बनाये हुए हैं. ऐसे में लोग दिग्भ्रमित हो रहे हैं.
Source: Banka News
