स्वतंत्रता सेनानी को मिला राष्ट्रीय सम्मान

बौंसी: स्वतंत्रता सेनानी उदेश्वर पंजियारा का पार्थिव शरीर सोमवार को भागलपुर बरारी घाट ले जाया गया. थाना मोड़ के समीप बौंसी पुलिस के एसआई गौतम बुध एवं सैप जवानों ने शस्त्र को उल्टाकर सम्मान दिया. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटाकर सम्मान दिया गया. पुष्पांजलि एवं माल्यार्पन के बाद श्रद्घांजलि दी गयी.
Source: Banka News