हत्या कर प्रमोद को किया था नंगा, गुप्तांग काटने का प्रयास

भागलपुर : 19 दिसंबर 2014 को सुरा बांध के सरकारी नाले में मिली प्रमोद राम की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. हत्यारों ने प्रमोद को मार कर उसके सारे कपड़े खोल दिये थे और उसका गुप्तांग काटने का भी प्रयास किया था, ताकि पुलिस गुमराह हो जाये और लगे कि मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है.
Source: Bhagalpur News