हत्या की साजिश रच व्यवसायी को किया गया था अगवा

साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के सादपुर-सनहा पथ में पटना के एक व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर फरार अपराधी द्वारा उपयोग में लायी गयी गाड़ी को पुलिस ने चौथम थाना क्षेत्र के र्पे गांव से बरामद कर लिया. अपराधी फरार होने में सफल रहा.
Source: Begusarai News