नौ गवाहों की करायी गयी थी गवाही
बेगूसराय(कोर्ट) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी ने हत्या मामले के आरोपित बरौनी थाने के बीहट निवासी राजीव कुमार, कमलेश कुमार उर्फ कारी, रिशी कुमार एवं नगर थाने के रतनपुर निवासी आनंद कुमार उर्फ कल्याण सिंह को हत्या में दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा सुनायी.
Source: Begusarai News
