बुधवार की शाम यात्री बैठाने के दौरान कर्णपुर निवासी वाहन मालिक पंकज मिश्र व वाहन चालक जिनहरा निवासी अजय यादव से अमित की तू तू में में हो गयी थी. इसके उपरांत अजय यादव ने अमित को जान से मार देने की धमकी दी थी, इसके बाद अन्य दिनों की तरह अमित यात्री बैठा कर दिग्घी गांव से वापस लौट रहा था कि रास्ते में
Source: Jamui News
