बांका: शहर के आवासीय आइडीपीएस स्कूल में रविवार को कंप्यूटर शिक्षक का शव छत से लटका मिला. जानकारी के अनुसार शिक्षक गौरव प्रधान पश्चिम बंगाल राज्य के अलीपुरद्वार के कुमर ग्राम संकोश निवासी अजरुन प्रधान के पुत्र थे. वे विद्यालय में दो वर्षो से कार्यरत थे. और स्कूली बच्चों को कंप्यूटर पढ़ाते थे.
Source: Banka News
