भागलपुर: तंबाकू व्यवसायी अंकित खेतान को गोली मार कर लूट मामले का तिलकामांझी पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस सिलसिले में हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी सुजीत साह (छोटी खंजरपुर, बरारी) ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि हीरू उर्फ हीरा (झोपड़पट्टी) ने अपने पांच साथियों के साथ मिल कर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था. इसमें सुजीत भी शामिल था. सुजीत ने पांच में तीन नाम का खुलासा कर दिया है.
Source: Bhagalpur News
