सोनो: पिछले एक माह से प्रखंड के दहियारी व बेलंबा पंचायत अंतर्गत कई गांव में आतंक मचा रहे दो हाथियों को जिला की सीमा से दूर घने जंगल में खदेड़ने के लिये पश्चिम बंगाल से 11 प्रशिक्षित वन कर्मियों की एक टीम मंगलवार को बटिया पहुंची. बटिया क्षेत्र के वनपाल स्वामी नाथ सिंह ने बताया की मंगलवार को माओवादी की बंदी के कारण दल के सदस्य अभियान पर रवाना नहीं हो सके हैं.
Source: Jamui News
