हाथी का नेचर पता करने जंगल में घूम रहे शूटर व अधिकारी

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर: पिछले तीन दिनों से लगातार हाथी के उत्पात को रोकने व जान-माल की सुरक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारी व शूटर जंगलों की खाक छान रहे हैं. रविवार की दोपहर ढ़ाई बजे दिल्ली से गन लेकर तीन सदस्यों की टीम भी भागलपुर आ गयी. इसके बाद सबौर, इब्राहिमपुर, कहलगांव से लेकर महगामा व ललमटिया पहाड़ तक वन विभाग के अधिकारियों ने शूटर के साथ हाथी के पांव के निशान के आधार पर अवलोकन किया कि वह किस स्थान पर है.
Source: Bhagalpur News