भागलपुर: कजरैली थाना क्षेत्र के गोराचक्की के पास रविवार अहले सुबह ट्रक ने कजरैली थाने की गश्ती जीप को सामने से टक्कर मार दी. इसमें जीप पर सवार दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस जीप चार बार पलटी और सड़क से खेत में पहुंच गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है.
Source: Bhagalpur News
