बेगूसराय(नगर) : अनिल पतंग द्वारा लिखित और निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म जट-जटिन के अधिकांश भागों की शूटिंग बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में अगले सप्ताह में होगी. बिहार की लोक कलाओं पर बननेवाली यह पहली फिल्म बिहार का ना केवल एक फिल्म बल्कि एक इतिहास बनने जा रही है.
Source: Begusarai News
