हुजूर! घर में घुस कर मारपीट की

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सौ से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. झाझा थाना क्षेत्र के पिपराडीह निवासी कलावती देवी ने डीएम को आवेदन देकर सात जून को बलराम सिंह व उनके परिवार के लोगों द्वारा घर में घुस कर मारपीट करने तथा घर बनाने से रोक दिया. साथ ही कहा कि राजस्व कर्मचारी द्वारा दो वर्षो से एक ही जमीन का रसीद अलग-अलग दो लोगों के नाम से काटा जा रहा है.
Source: Jamui News