हुजूर डायन कह करता है प्रताड़ित

जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में मारपीट एवं जमीन विवाद से संबंधित सर्वाधिक मामले आये. सदर प्रखंड क्षेत्र के रविनंदन प्रसाद एवं अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए बताया कि गांव स्थित मध्य विद्यालय बरुअट्टा के समीप स्थित तालाब की खुदाई लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें तालाब के एक तरफ मात्र सौ फीट की लंबाई में घाट बनाया जा रहा है. ग्रामीणों ने तालाब में तीन तरफ से सीढ़ी बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि गांव की आबादी काफी है. लोग तालाब पर ही अपने रोजमर्रा के कई तरह का कार्य करते हैं.
Source: Jamui News