हॉस्टल में छात्र की मौत

नित्यकर्म के बाद फूलने लगी यूकेजी के छात्र की सांस
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा, कृष्णापुरी कॉलोनी (छोटी लाइन के किनारे) में न्यू मॉडर्न चाइल्ड स्कूल के हॉस्टल में शुक्रवार को यूकेजी के छात्र कृष्णा कुमार (10 वर्ष) की मौत हो गयी. स्कूल के हॉस्टल में बच्चों को जानवरों की तरह रखा जाता है और छात्र इसी कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया.
Source: Bhagalpur News