होमगार्डो ने रायफल गोली जमा कराया

बांका : पिछले सात दिनों से लगातार जारी हड़ताल के आठवें दिन होम गार्ड के जवानों ने सरकार के अड़ियर रवैये के खिलाफ अपनी राइफल, गोली और डंडे को जमा करा दिये. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से हड़ताल पर है.
Source: Banka News