होमगार्ड में बहाली के लिए लड़कियों ने लगायी दौड़

बीएमपी आठ के परेड ग्राउंड में पिछले 10 मई से गृहरक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत रविवार को महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में दौड़ में शामिल हुईं. इस मौके पर गृह रक्षावाहिनी के जिला समादेष्टा केके पंडा ने बताया कि बहाली पूरी स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ की गयी.
Source: Begusarai News