राज्यस्तरीय वॉलीबॉल (बालिका अंडर-14, 17 और 19) खेल प्रतियोगिता 2022 की सैंडिस कंपाउंड में हुए सेमिफाइनल मुकाबला के मैच में मात्र एक आयु वर्ग में भागलपुर फाइनल में पहुंच सकी है। शेष में अन्य टीम ही पहुंची है। बुधवार को सैंडिस कंपाउंड में हुए इस मैच का उद्घाटन बिहार खेल प्राधिकरण के माहनिदेशक रविन्द्रन शंकरण ने की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और उनके साथ फोटो खिंचवाकर उनका उत्साह बढ़ाया। ‘चक दे बिहार’ का नारा लगवाकर उन्होंने उत्साह बढ़ाया और बच्चों को कहा कि किसी तरह की सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जायेगी बस अच्छे से खेलिये। उन्होंने खुद बॉल को मारकर खेल की शुरुआत की।
गुरुवार को होने वाले फाइनल मुकाबला (अंडर 14 ) में बेगूसराय बनाम दरभंगा मैच होगा। अंडर 17 में सुपौल बनाम मधुबनी मैच होगा और अंडर 19 में भागलपुर बनाम सारण मैच होगा। बुधवर को हुए मैच में बिहार राज्य खेल प्राधिकारण की ओर से खेल के संयोजक संजीव कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान नीलकमल राय, अजय राय सहित विभिन्न जिलों के खिलाड़ी उपस्थित थे।