अकबरनगर के गावों में घुसा पानी;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अकबरनगर नगर पंचायत सहित किसनपुर, खेरेहिया, इंग्लिश चिचरौन सहित आसपास के पंचायत के इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुसना शुरू हो गया है। शुक्रवार को छीट मकन्दपुर, गंगापुर, दधिचीनगर, भवनाथपुर, पैन, श्रीरामपुर, बसन्तपुर इलाकों के सैकड़ों घरो में पानी प्रवेश कर गया। बाढ़ पीड़ित अभी से ही खाने-पीने का सामान खरीदने लगे हैं। वहीं गरीब तबके के लोगों को खाने-पीने के लिए सोचना पड़ रहा है। श्रीरामपुर के रिंग बांध में पानी सटने से लोगो को चिंता सताने लगी है।

एनएच व एसएच के दोनों तरफ सटने लगा बाढ़ का पानी 

सुल्तानगंज से किसनपुर पंचायत के एनएच अस्सी व अकबरनगर शाहकुण्ड मार्ग के एसएच 85 सड़क के दोनों तरफ कई जगहों पर पानी सटने लगा है। अगर दो चार दिन पानी का रफ्तार यही रहा तो एनएच अस्सी पर भवनाथपुर, इंग्लिश चिचरौंन श्रीरामपुर कोठी सहित एक दो जगहों पर पानी पार कर जाएगा। शुक्रवार को इंग्लिश चिचरौंन के पास उतर दिशा में पानी एनएच किनारे पहुंच गई है। वहीं अकबरनगर के कई मिडिल व प्राइमरी स्कूल में भी पानी स्कूल के चारों तरफ पहुंच गया है।