अकबरनगर में दूसरे दिन भी ठीक नहीं हुआ ट्रांसफार्मर, पेयजलापूर्ति ठप;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में खराबी आने से बिजली आपूर्ति बंद रही। इसके कारण दर्जनों गांव का दूसरे दिन भी पेयजलापूर्ति ठप रही। ऐसे में भीषण गर्मी में जहां लोग परेशान हैं वहीं रात को अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वही इलाके में बिजली नहीं होने के कारण सबसे अधिक समस्या पेयजल की बनी हुई है।

हरिनगर स्थित जलमीनार का बिजली नहीं रहने के कारण दूसरे दिन भी शाम को पानी आपूर्ति नहीं हुई। पूर्व में भी लो वोल्टेज के कारण तीन दिनों तक इलाके में पेयजलापूर्ति बंद थी। इसकी सूचना लोगों ने विद्युत उपकेंद्र सुल्तानगंज के अधिकारी को दी। इस संबंध में पंपकर्मी मो. सिराजुल ने बताया कि बुधवार को शाम में बिजली के मिस्त्री पम्प पहुंचकर ठीक कर रहे हैं। वहीं जेई मंजय कुमार ने बताया कि हरियो में ट्रांसफार्मर में खराबी की जानकारी मिलने पर मिस्त्री को ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए भेजा गया है। ट्रांसफार्मर ठीक होते ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।