अकबरनगर स्टेशन के पास इंजन फेल, घंटो बाधित रहा कुछ ट्रेनों का परिचालन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अकबरनगर व सुल्तानगंज स्टेशन के बीच बुधवार को पटरी मरम्मत के दौरान महेशी के समीप टावर वैगन का इंजन फेल होने से अप लाइन करीब पौने तीन घण्टे तक बाधित रही। अकबरनगर स्टेशन पर रामपुर हाट-गया पैसेंजर व खेरैहिया के होम सिग्नल पर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी रही। रेल यात्री काफी परेशान रहे। रामपुर हाट ट्रेन को डाउन लाइन से होकर रवाना किया गया। परिचालन बाधित होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों का काफी भीड़ लगी रही।

अनुसार बुधवार को करीब तीन बजे अकबरनगर से पटरी मरम्मत करने  टावर वैगन एफआरएम मशीन महेशी की ओर जा रही थी। इसी बीच पोल संख्या 322-3/4  के समीप पटरी में अचानक टावर वैगन का इंजन फेल हो गया। उसे हटाकर दूसरे वैगन को लगाया गया कि लेकिन वह भी फेल हो गया। इस वजह से अप लाइन पूरी तरह बाधित हो गयी। इस कारण अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर अप लाइन में साहेबगंज रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन 16:22 से 19: 10 तक रुकी रही। जबकि खेरैहिया गांव के समीप होम सिग्नल पर आनन फानन में दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 16:40 करीब साढ़े आठ बजे तक रूकी रही।

इसका प्रभाव भागलपुर जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा। चार घंटे से ज्यादा समय तक जब मशीन ठीक नही हुई तो विभागीय अफसरों के निर्देश पर पौने तीन घण्टे बाद मेमो देकर रामपुर हाट गया पैसेंजर ट्रेन को डाउन लाइन से होकर रवाना कराया गया। काफी संख्या में यात्री ट्रेन मार्ग छोड़कर सड़क मार्ग से ही अपने गंतव्य तक निकल गए। काफी संख्या स्थानीय लोग आउटर सिग्नल से पैदल ही निकल गए।

इस सम्बंध में स्टेशन मास्टर दीपक उपाध्याय ने बताया कि महेशी के समीप टावर वैगन के इंजन में खराबी आने से अप लाइन में परिचालन बाधित हुई। टावर वैगन को दुरुस्त करने में रेलकर्मी लगे हुए है। देर शाम डाउन लाइन से रामपुर हाट गया पैसेंजर को रवाना किया गया।