अगले माह से चल सकती है भागलपुर-सहरसा डीएमयू:काेराेनाकाल में बंद हाे गई थी यह स्पेशल ट्रेन, 31 तक रद्द रहेगी हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

काेराेनाकाल में बंद हुई भागलपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन अगले माह से चल सकती है। इस बार इसके डीएमयू रैक से चलाए जाने की उम्मीद है। मालदा डिवीजन इस पैसेंजर ट्रेन काे फिर से चलाने के लिए यात्रियों का आंकलन कर रहा है। पहले इस ट्रेन काे श्रावणी मेले के दाैरान शुरू किया गया था। इसके बाद इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया। लेकिन काेराेना के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

उसके बाद से यह पैसेंजर ट्रेन बंद है। मालदा डिवीजन ने भागलपुर स्टेशन के प्रबंधक से भागलपुर-सहरसा ट्रेन परिचालन को लेकर फिजिबलिटी से जुड़ी जानकारी मांगी थी। स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि संभवत अप्रैल माह के अंत तक भागलपुर-सहरसा के बीच यह ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इस बार डीएमयू रैक से ट्रेन चलाने की योजना है। इस ट्रेन के चलने से भागलपुर से सहरसा जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ मुंगेर, खगड़िया व मानसी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

आज से रद्द रहेगी हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर
इधर, मोहनपुर व हंसडीहा के बीच नई ब्रॉडगेज लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम 25 से 31 मार्च तक हाेगा। इस कारण गोड्डा-भागलपुर रूट पर दो पैसेंजर ट्रेनों कर दिया गया है। कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। 25 से 31 मार्च के बीच 03441 हंसडीहा-भागलपुर व 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर रद्द रहेंगी। इन दाे तारीखाें के बीच ट्रेन संख्या 03482 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर गाेड्डा से दोपहर 2 बजे खुलेगी।

पटना से अहमदाबाद और इंदौर के लिए समर स्पेशल

वहीं, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना से अहमदाबाद और डॉ. आंबेडकर नगर (इंदौर) के बीच एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 9.10 बजे खुलेगी। 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से रात 11.45 बजे प्रस्थान करेगी। 09343 पटना-इंदौर आंबेडकर नगर स्पेशल 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को डॉ. आंबेडकर नगर से 5.05 बजे प्रस्थान करेगी। 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 7.20 बजे खुलेगी।