अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृगेंद्र कुमार ठाकुर एवं राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता अशोक कुमार झा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर अपर इंडिया एक्सप्रेस, राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर व सहरसा भागलपुर पैसेंजर को पुनः चालू करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि अपर इंडिया व राजगीर हावड़ा अंग्रेजों के जमाने की गाड़ी है। साथ ही दोनों गाड़ी सामान्य यात्रियों के लिए हावड़ा व सियालदह वाराणसी के लिए सुलभ थी। सहरसा पैसेंजर कोशी क्षेत्र की एकमात्र सम्पर्क गाड़ी है। भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई के सांसदों व इन क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले विधायकों को भी इस संबंध में प्रयासरत रहने की अपील अलग-अलग पत्रों से की गयी है। साथ ही रेल मंत्री से अकबरनगर स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, रेलवे ओवरब्रिज, दो नए प्लेटफार्म, क्वार्टर का निर्माण, राजेंद्र नगर बांका, कविगुरु, फरक्का, गोड्डा-रांची, गोड्डा-टाटानगर, भागलपुर जयनगर, गोड्डा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।
अपर इंडिया एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें चलाने की मांग;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]