आईआईटी जेईई की तैयारी, आवास, भोजन (सभी नि:शुल्क) व अन्य नि:शुल्क व्यवस्था के लिए 30 अप्रैल को नामांकन (प्रवेश) के लिए परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी। परीक्षा तिलकामांझी स्थित लालबाग के टेक्नो प्वाइंट में आयोजित होगी।
जागृति चैरिटेबल ट्रस्ट, लेट्स इंस्पायर बिहार, टेक्नो प्वाइंट, श्री रावतमल नोपानी छात्रावास व भागलपुर वेलफेयर सोसायटी की ओर से संकल्पम-40 के तहत निर्धन व मेधावी छात्रों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क दी जायेगी। 12वीं में अध्ययनरत वह 2022 में 12वीं पास विद्यार्थी इस चयन परीक्षा में भाग ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने फार्म नहीं भरा है अपने आधार कार्ड, एक फोटो व सर्टिफिकेट की छायाप्रति लेकर सीधे परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके लिए सुबह 10:30 बजे तक तिलकामांझी लालबाग स्थित टेक्नो प्वाइंट केन्द्र पर पहुंच सकते हैं। यह जानकारी संस्थान के निदेशक अंशु सिंह ने दी।