Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रविवार से साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन शुरू हो जायेगा। यह ट्रेन दानापुर से रविवार अहले सुबह 4:52 में खुलेगी और दोपहर 1:20 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। बताया गया कि फिर यही ट्रेन साहिबगंज से दोपहर 2:30 खुलेगी जो रात के 11:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए तत्काल व रियायती बुकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके साथ यात्रियों से अतिरिक्त विशेष प्रभार वसूला जाएगा। इस ट्रेन परिचालन 17 जुलाई से 14 अगस्त तक हर रविवार को किया जायेगा। दूसरी ओर रेलवे ने गुवाहाटी और देवघर के बीच चलने वाली 05626/05625 गुवाहाटी-देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन को एक फेरा और चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रविवार को भागलपुर के रास्ते देवघर पहुंचेगी।