Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नशामुक्ति के प्रति जागरूकता और नशामुक्त बिहार के लिए रविवार सुबह 6.30 बजे करीब एक हजार शहरवासी दौड़ेंगे। मैराथन की शुरुआत सैंडिस कंपाउंड से होगी। पुरुषों के लिए 5 किमी और महिलाओं के लिए 3 किमी की दूरी निर्धारित की गई है। पुरुष धावक सैंडिस कंपाउंड के मुख्य मंच से पुलिस लाइन, कचहरी चौक, घंटाघर चौक, आकाशवाणी चौक, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक तक होते हुए सैंडिस कंपाउंड में मुख्य मंच के पास दौड़ समाप्त करेंगे। जबकि महिला धावक सैंडिस कंपाउंड के मुख्य मंच के सामने से दौड़ आरंभ करते हुए पुलिस लाइन, कचहरी चौक, व्यवहार न्यायालय, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए पुन: सैंडिस कंपाउंड के मुख्य मंच के सामने रुकेंगी।