आज से तीन दिनों तक नहीं चलेंगे निजी स्कूली वाहन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों की शर्तों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। निजी वाहन मालिकों ने सोमवार से बुधवार तक बच्चों को स्कूल पहुंचाने और वहां से लाने का काम बंद करने का ऐलान किया है।

दरअसल, पिछले दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक स्कूल के बच्चों को ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त कर लिए थे। साथ ही स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा था। निजी स्कूल वाहनों को व्यवसायिक परमिट लेने और सात छात्रों को ही गाड़ी पर बिठाने की बात कही गई थी। इसे लेकर जिला प्राइवेट स्कूल वाहन यूनियन संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक हुई। बैठक में डीटीओ फिरोज अख्तर की कार्यशैली का विरोध किया गया। सदस्यों ने कहा कि डीटीओ कार्यालय जाने में उनके कर्मचारियों के द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। कई बार खुद डीटीओ कार्यालय में नहीं मिलते हैं। इसीलिए सर्वसम्मति से सभी वाहन मालिकों ने 22 अगस्त सोमवार से तीन दिनों तक छात्रों को स्कूल नहीं पहुंचाने का निर्णय लिया है।