इंटर, बीएड, पीजी सेमेस्टर वन और फोर की परीक्षाओं को लेकर टीएनबी कॉलेज की सभी कक्षाएं 5 से लेकर 14 जुलाई तक स्थगित रहेंगी। टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सभी परीक्षाएं साथ होने की वजह से जगह की कमी पड़ सकती है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि सभी वर्ग 14 जुलाई तक स्थगित रहेगा।
उन्होंने बताया कि पीजी की कक्षाएं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसकी कक्षाएं भौतिकी, रसायनशास्त्र, बॉटनी, अंग्रेजी और गणित विभाग में होगी। वहीं एसएम कॉलेज में 12 जुलाई तक सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी लेकिन पीजी की कक्षाएं होंगी। मारवाड़ी कॉलेज में 6 जुलाई को कक्षाएं स्थगित रहने का निर्देश कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केसी झा ने दिया है। एमएम डिग्री कॉलेज में भी 6 जुलाई को सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि 6 जुलाई को बीएड की परीक्षा को लेकर कक्षाएं स्थगित रहेंगी।