भागलपुर में बुनकरों के लिए उद्योग ट्रेनिंग सह छात्रावास का निर्माण होगा। करीब आठ करोड़ से इसका निर्माण होगा। सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में भागलपुर उद्योग का पुराना गढ़ है और यहां चाहे बुनकर हों या अन्य उद्योग से जुड़े उद्यमी। उन्हें नई तकनीक से लेकर उद्योग को और अच्छे से चलाने की समझ विकसित करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण की जरूरत होती है। भागलपुर में बनने वाला उद्योग ट्रेनिंग सह छात्रावास भवन इस जरूरत को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि सात अगस्त को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिस मुख्यमंत्री समेकित बुनकर विकास योजना का ऐलान हुआ है, उससे तो भागलपुर के साथ राज्य के सभी बुनकरों को लाभ मिलेगा। भागलपुर उद्योग में नई पहचान हासिल करे, इसके लिए वो निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं और आगे भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि भागलपुर में स्पिनिंग मिल के परिसर में प्लग एंड प्ले सुविधा के साथ करीब 15 करोड़ रुपए के प्रीफैब्रिकेटेड शेड के लिए टेंडर निकल चुका है। इसके अलावा भागलपुर व बांका के तीन जगहों पर हैंडलूम क्लस्टर स्वीकृत हुआ है। पिछले तीन माह में भागलपुर में 705 और बांका में 371 महिला बुनकर को बुनियाद मशीनें बांटी गई हैं। उन्होंने कहा कि भागलपुर और बांका के 750 बुनकरों को दस दस हजार की कार्यशील पूंजी दी जा चुकी है।