Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भागलपुर। बुधवार को आरबीएस विद्या विहार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक रणविजय सिंह, शोभा सिंह, सचिव मणिकांत विक्रम, हेड मिस्ट्रेस अंकिता प्रभात ने दी प्रज्ज्वलन व गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर रणविजय सिंह ने कहा कि खेलकूद का शिक्षा के साथ बहुत गहरा संबंध है। वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन अब हर साल विद्यालय में किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत बुधवार को सकूल में त्रिपद रेस, बैलून रेस, बैडमिंटन, नींबू-चम्मच प्रतियोगिता हुई तो शिक्षक-विद्यार्थियों के बीच अन्य प्रतियोगिता करायी गयी। बच्चों ने इन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक आदि की मौजूदगी रही।