आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति  आठवें दिन भी बाधित;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 253 करोड़ की लागत से निर्मित  बहू ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना  से कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 36 पंचायत के 141 गांव में 58 हजार 600 घरों में आठवें दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। जेएमसी कंपनी द्वारा बिछाए गए  पाइपों में  कासड़ी, किशनदासपुर और मॉलटोला , तथा मुख्य परियोजना स्थल पर मुख्य पाइप में लीकेज होने की वजह से जलापूर्ति बाधित है। इस संदर्भ में पीएचईडी के  कनीय अभियंता जय कुमार जय ने बताया कि  गुरुवार  को मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार से जलापूर्ति सुचारू कर दिया जाएगा।