इन्फ्लुएंजा वायरस के मरीजों के लिए 30 बेड का वार्ड तैयार;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर, इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर सतर्कता बरतने को कहा है। जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार को ही अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण ने पत्र भेजकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि यहां 30 बेड का एमसीएच वार्ड तैयार है। डॉक्टर, नर्स समेत हर तरह के मैनपावर तैयार हैं। दवाइयां भी पर्याप्त हैं। किसी चीज की दिक्कत नहीं है। इन्फ्लुएंजा वायरस के मरीज आएंगे तो इलाज होगा। ऑक्सीजन व दवा भी पर्याप्त मात्रा में है। कहा कि जब कोरोना को लेकर इस अस्पताल को पूरी तरह तैयार कर लिया गया था तो इन्फ्लुएंजा को लेकर छोटी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। अस्पताल में भी लोग मास्क पहनकर नहीं आ रहे हैं। सिर्फ मास्क भी पहन लें तो इन्फलुएंजा को फैलने से रोका जा सकता है।