इस महीने निकल जायेंगे स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

टीएमबीयू के स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह से जारी हो सकता है। अभी मात्र कुछ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। पार्ट वन की परीक्षा के बाद से छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है। अभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ही चल रहा है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अधिकतर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया है। उनके अंक चढ़ाये जा रहे हैं। आरबी हिन्दी की कुछ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। उसका मूल्यांकन चल रहा है। जल्द ही सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जायेगा। दो संकायों का रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी कर दिये जायेंगे। उसके बाद तीसरे संकाय के रिजल्ट जारी होंगे। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी होगा। इस महीने के अंत तक सभी रिजल्ट जारी हो जायेंगे।