Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बिहपुर। बिहपुर प्रखंड मैदान पर सोमवार को वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी टेनिस बॉल टी-20 मुकाबले का रंगारंग उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समाजसेवी उत्तम कुमार, बैजनाथ झा व जनार्दन कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बैलून भी उड़ाया गया। खरीक ने 20 ओवर में 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कौशल ने 58 रनों की पारी खेली। वहीं जवाब में झंडापुर 129 रनों ऑल आउट हो गई। इस तरह खरीक ने 65 रनों से यह मुकाबले को जीत लिया। वहीं मैंन ऑफ द मैच खरीक के कौशल कुमार को चुना गया। इस मुकाबले में अंपायर लालमोहन व नन्दन कुमार, स्कोरर रोहित ,आर्यन, कमेंट्री घनश्याम, राजगौरव, आसू व सोनू कर रहे थे। संचालन में आयोजक प्रशांत कुमार उर्फ डिंपल, रवि कुमार, सूरज, मिलन, रौशन, रितश आदि की सक्रिय भूमिका रही।