भागलपुर में सोमवार को मद्य निषेध विभाग के नए सेंटर का उद्घाटन किया गया। हबीबपुर स्थित इस सेंटर का उद्घाटन डीएम, एसएसपी और उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डीएम को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मद्य निषेध विभाग का यह चौथा ग्रुप सेंटर है। इससे पहले पटना में दो और मुजफ्फरपुर में एक सेंटर काम कर रहे हैं। फिलहाल इस सेंटर में 75 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस सेंटर के खुलने से भागलपुर जिले में शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।
साथ ही आसपास के जिलों में भी दबिश देने में आसानी होगी। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि किसी को शराब से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो पुलिस व प्रशासन को तुरंत बताएं। उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। वहीं एसएसपी आनंद कुमार ने सिपाहियों से शराबबंदी को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर डीएम व एसएसपी के अलावा उत्पाद अधीक्षक संजय सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी अन्नू कुमारी व सेंटर अधीक्षक विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।