एनएच-80 और बायपास पर नगर निगम ने डंप किए गए कूड़े को उठाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को हाईवा और जेसीबी से कूड़े का उठाव किया जा रहा था। पहले दिन 29 हाइवा कूड़े का उठाव रात नौ बजे तक हुआ, लेकिन बायपास के पास अभी 500 से ज्यादा फेरा लगाना पड़ेगा। क्योंकि यहां काफी मात्रा में कूड़ा जमा है। इसको हटाने में करीब 15 दिन का वक्त लग सकता है। नगर आयुक्त डा. योगेश सागर के निर्देश पर सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा ने निगमकर्मी राकेश भारती, पुर्णेंदु झा व अन्य कर्मियों को इस काम में लगाया है। बताया गया कि बायपास के अलावा भी शहर के किसी हिस्से में अगर लंबे समय से कूड़ा डंप है तो वहां से भी अभियान चलाकर हटाया जाएगा। इसके बाद डंपिंग ग्राउंड में सभी कूड़े को पहुंचाया जाएगा। वहां भी आने वाले दिनों में कूड़े की प्रोसेसिंग करायी जाएगी। बायपास और एनएच 80 पर कूड़ा जमा होने के बारे में एनएच के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द वहां से कूड़े का उठाव कराएं और डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाएं।
एनएच और बायपास से कूड़े का उठाव शुरू;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]