नई दिल्ली में आयोजित 48 वें एनटीपीसी स्थापना दिवस समारोह के स्वर्ण शक्ति अवार्ड कार्यक्रम में एनटीपीसी कहलगांव को सुरक्षा ओ एंड एम श्रेणी में प्रतिष्ठित स्वर्ण शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कहलगांव परियोजना में प्लांट प्रचालन शून्य दुर्घटना रहा और ओवर हालिंग कार्य भी दुर्घटना मुक्त रही। कर्मचारियों एवं कार्यरत संविदाकर्मियों में सुरक्षा के प्रति संचेतना पैदा करने के लिए वर्ष भर सुरक्षा विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, गृह सुरक्षा आदि के बारे में कार्यक्रम चलाए गए जिसमे कहलगांव परियोजना को देश के सभी एनटीपीसी परियोजनायों में से श्रेष्ठ घोषित किया गया। डीएसजीएसएस बाबजी, कार्यकारी निदेशक पूर्व-I एवं अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक कहलगांव ने इस विशेष उपलब्धियों पर कहलगांव टीम को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार और एनटीपीसी कहलगांव स्टेशन को एक सुरक्षित कार्यस्थल बनाने की उनकी निरंतर कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी।