स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। वोटों की गिनती सात अप्रैल गुरूवार को की जाएगी। मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मिरचाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में बनाए गए वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने वज्रगृह एवं मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। वोटों की गिनती के लिए आठ टेबल लगाए जाएंगे। दो राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी। एक प्रत्याशी को आठ काउंटिग एजेंट अधिकृत किए जाने की अनुमति दी जाएगी। वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा की ²ष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। मतगणना हरिशंकर नायक विद्यालय के प्रशाल में की जाएगी। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया की मतगणना को लेकर आठ टेबल लगाए गए है। मतगणना का कार्य दो राउंड में पूरा करा लिया जाएगा। मतगणना को लेकर एक प्रत्याशी को अधिक आठ मतगणना एजेंट रखने की अनुमति दी गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना एजेंट को जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया जाएगा। मतगणना स्थल की बैरिकेडिग की जा रही है। प्रवेश द्वार एवं मतगणना केंद्र परिसर में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
एमएलसी चुनाव की मतणगना कल ;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]